
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आग पर काबू, सीएम योगी ने किया निरीक्षण...
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ नगर में लगी आग का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी, मंत्री राकेश सचान और मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और त्वरित मदद के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की वजह से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बेहतर काम किया, जिसके परिणामस्वरूप महज कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।
Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने यह भी कहा कि यदि सरकार ने व्यापक व्यवस्था नहीं की होती, तो यह एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी। महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री की सजगता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए।
सीएम के मौके पर पहुंचने की साधु संत और महंत भी सराहना कर रहे हैं। उनके निर्देशों के तहत हर संभव मदद तुरंत की गई, और सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.