
Mahakumbh 2025: अक्षय कुमार ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी को कहा धन्यवाद...
प्रयागराज: Mahakumbh 2025: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद महाकुंभ 2025 में पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अक्षय ने कुंभ मेले में किए गए बेहतरीन इंतजामों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
Mahakumbh 2025: संगम में स्नान के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बहुत मजा आया, बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम योगी साहब का धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। 2019 के कुंभ में लोग गठरी लेकर आते थे, लेकिन इस बार बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं – अंबानी, अडानी, बड़े अभिनेता। यह असली महाकुंभ है।”
Mahakumbh 2025: अक्षय कुमार की उपस्थिति से महाकुंभ में मौजूद उनके फैंस काफी उत्साहित दिखे। वह पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए, वहीं लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 का आज 43वां दिन है और अब केवल दो दिन बाकी हैं। ऐसे में लाखों श्रद्धालु और फिल्मी हस्तियां इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले रही हैं।