Magh Mela 2026
Magh Mela 2026 : प्रयागराज। माघ मेले 2026 का आयोजन 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान करीब 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के मेले में आने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मुख्य स्नान पर्वों पर कोई भी VIP प्रोटोकॉल लागू नहीं किया जाएगा, ताकि आम श्रद्धालु बिना किसी बाधा के संगम तट पर स्नान कर सकें।
Magh Mela 2026 : कुंभ नगरी प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर हर साल माघ के महीने में आयोजित माघ मेला देश का सबसे बड़ा वार्षिक धार्मिक मेला है। इस बार माघ मेले की थीम “सुगम, सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ” रखी गई है। बीते 2 दिसंबर को संगम किनारे गंगा पूजन के साथ मेले की शुरुआत हुई थी।
Magh Mela 2026 : महाकुंभ 2025 के बाद यह पहला माघ मेला है, इसलिए इसमें कई अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। प्रयागराज के मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मेले का आयोजन 7 सेक्टरों में 800 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, टैफिक व्यवस्था, नेटवर्किंग और अन्य सभी सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया है।
Magh Mela 2026 : मेले के दौरान संगम की धारा में वेद पाठ और मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की जाएगी, ताकि माघ मेले का आयोजन सुरक्षित, सुगम और भव्य तरीके से संपन्न हो। इस बार के माघ मेले में नए प्रयोगों के साथ-साथ पिछले वर्षों के अनुभवों को भी ध्यान में रखा गया है, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव मिल सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






