
Madhavi Raje Scindia Passes Away : ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का निधन...
Madhavi Raje Scindia Passes Away
Madhavi Raje Scindia Passes Away : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे का निधन हो गया है. वह बीते कई दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं. उनके निधन के से ग्वालियर राजघराने को बड़ी क्षति पहुंची है. दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक शोक की लहर भी है.
Balrampur News : बैंक के लाइन से परेशान ग्रामीण…वीडियो देखें
Madhavi Raje Scindia Passes Away : दरअसल राजे बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं, एम्स में उनके सेप्सिस के साथ निमोनिया का उपचार भी चल रहा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से उनकी माता के निधन की जानकारी दी गई है.70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया बुधवार की सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली.
Chardham Yatra Update Uttarakhand : यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 2 और श्रद्धालुओं की मौत…