
बिलासपुर
बिलासपुर : मैडम बॉस अगर लिखकर दे देंगी तो “जेल में चले जाओगे” तहसीलदार मैडम बच्चों को धमका रही हैं.. छात्राएं बिलासपुर जिले के पचपेड़ी कन्या छात्रावास की हैं,
जो बेहतर खाने और रहने की व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठी थीं। बच्चों ने अधीक्षिका पर गंभीर आरोप भी लगाए, छात्राओं के मामले को संज्ञान में लेने के बजाए सरकार पुलिस तहसीलदार उल्टे बच्चों पर हावी हैं।
हे विष्णुदेव! अंग्रेजों के बाद जेल का सर्वाधिक दुरुपयोग यदि भारत में किसी ने किया है तो वो आपकी भाजपा है जिसका लोकतंत्र से विश्वास उठ चुका है। आप केवल लाठी बंदूक और जेल के दम पर आम जनता की आवाज दबाना चाहते हैं
Check Webstories