Lucknow Murder Case Update : सामूहिक हत्याकांड में बड़ा खुलासा.....
लखनऊ : Lucknow Murder Case Update : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए दिल दहला देने वाले सामूहिक हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 24 वर्षीय अरशद, जिसने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी, ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भी उस रात उनके साथ होटल में ठहरे थे। अरशद का दावा है कि उसके पिता अब आत्महत्या करने के लिए चले गए हैं।
पिता पर भी शक
पुलिस को शक है कि इस सामूहिक हत्या में अरशद के पिता का भी हाथ हो सकता है। हालांकि, इस बात की पुष्टि उनके पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस फरार पिता की तलाश में जुटी हुई है।
आगरा से लखनऊ आए थे परिवार के सात लोग
आगरा का रहने वाला यह परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ के शरणजीत होटल में ठहरने आया था। होटल के कमरा नंबर-109 में परिवार के सात लोग रुके थे। लेकिन, देर रात अरशद ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान
मृतकों में अरशद की मां अस्मा और उसकी चार बहनें आलिया (9 वर्ष), अल्शिया (19 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष) और रहमीन (18 वर्ष) शामिल हैं। हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया, और सभी के गले व कलाई पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद अरशद ने खुद होटल स्टाफ को इस वारदात की सूचना दी। होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरशद को गिरफ्तार कर लिया। वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस की जांच और बयान
- जॉइंट सीपी बबलू कुमार ने बताया कि अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
- पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत जुटा लिए हैं।
- मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
- हत्या का तरीका और सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
फरार पिता की तलाश जारी
अरशद के पिता, जो उस रात होटल में मौजूद थे, अब फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि वह भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं।
सामूहिक हत्याकांड ने मचाई सनसनी
यह सामूहिक हत्या लखनऊ में एक बड़ी घटना के रूप में उभरी है। पुलिस की जांच जारी है, और पूरे मामले का सच पिता की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ पाएगा।
यह मामला न केवल पुलिस के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि पारिवारिक कलह कैसे इतनी भयानक घटनाओं का रूप ले सकती है।
