Luckow Bus Fire: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में चलती बस में लगी आग, मची चीख पुकार,दो किलोमीटर दूर तक दिखा गुबार
Luckow Bus Fire: लखनऊ। Agra-Lucknow Expressway Bus Fire: राजधानी लखनऊ में रविवार की तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस आग का गोला बन गई। यह दिल्ली से सवारियां लेकर गोंडा जा रही थी। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। बस चालक और हेल्पर ने आनन फानन सवारियों को बाहर निकाला। आग इतनी तेजी से फैली की पूरी बस जल कर खाक हो गई।
Luckow Bus Fire: घटना आगरा एक्सप्रेस-वे पर काकोरी थाना क्षेत्र की सुबह करीब 4:45 बजे टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले की है। जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को भरकर दिल्ली से गोंडा जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस का टायर फट गया, जिससे भीषण आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धुएं का गुबार करीब दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।
Luckow Bus Fire: मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया बस चालक की सूझबूझ से 40 यात्रियों की जान बच गई। चालक ने बताया कि पिछले पहिए से धुआं उठता देखा तो गाड़ी को किनारे लगाकर रोक दिया। फिर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक-परिचालक और यात्रियों ने मिलकर बस में रखा सामान भी बाहर निकाल लिया। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे।






