
Lucknow Airport
Lucknow Airport : लखनऊ: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब एक और हवाई घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सऊदी एयरलाइंस के एक विमान की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। विमान के पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। गनीमत रही कि पायलट की सतर्कता और ग्राउंड टीम की तत्परता से 250 हज यात्रियों की जान बच गई।
Lucknow Airport : फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, सभी यात्री सुरक्षित
घटना सुबह 6:30 बजे की है जब जेद्दा से उड़ान भरने वाली फ्लाइट SV-3112 लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। लैंडिंग के दौरान पायलट को बाएं पहिए से चिंगारी और धुआं निकलता दिखाई दिया। उसने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और विमान को रोककर टैक्सीवे की ओर मोड़ा गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से रेस्पॉन्स करते हुए फोम और पानी की मदद से 20 मिनट के भीतर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Lucknow Airport : हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज बनी दुर्घटना की वजह
तकनीकी जांच में सामने आया कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई। हालांकि, पायलट ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करवा दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही खराबी उड़ान के दौरान या टेकऑफ के वक्त होती, तो यह बड़ा हादसा बन सकता था।
Lucknow Airport : हवाई यात्रा की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में लगातार सामने आ रही हवाई सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं एविएशन सिस्टम की निगरानी और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) पर नए सिरे से विचार की मांग कर रही हैं।