
Lormi News
Lormi News : लोरमी – तुलसाघाट निवासी युवक प्रदीप कुमार लोरमी से रोजी मजूरी करने के लिए पुणे जा रहा था महाराष्ट्र अमरावती में ट्रेन से पाव फिसलकर नीचे गिरकर हादसे में मृत्यु हो गई
अमरावती रेलवे पुलिस के द्वारा मृतक के आधर कार्ड के माध्यम से लोरमी पुलिस को सूचना दी लोरमी पुलिस द्वारा परिजनो को सूचना दी गई
परिजन रोते बिलखते अमरावती पहुंचे अमरावती रेलवे पुलिस द्वारा पंचनामा पी एम कर मृत शरीर परिजनो को सौप दिया गया |
चुकी परिवार जन आर्थिक रूप से मृत शरीर को लोरमी लाने में सक्षम नहीं थे जैसे तैसे चंदा बरारी करके राज नांद गांव तक निजी एंबुलेंस से मृत शरीर को लाया गया
दीपिका रणवीर बने मम्मी – पापा : घर में आई लक्ष्मी, 38 साल की उम्र में बनीं मां
विषय लोरमी विधायक व उपमुख्यमंत्री अरूण साव के संज्ञान में आया तो तत्काल उनके निर्देश पर राज नांद गांव से निशुल्क मुक्तांजली वाहन परिजनो को उपलब्ध कराया गया जिससे परिजन मृत युवक के शरीर को लोरमी तुलसाघाट लेकर आए क्रिया कर्म किया गया |
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने हर संभव मदद का शासन की ओर से आशवाशन दिया |
मृतक के परिजनो ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है