
Lok Sabha Ruckus
Lok Sabha Ruckus: नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि सांसदों का सड़कों जैसा व्यवहार संसद में अस्वीकार्य है और देश इसे देख रहा है। तख्तियां लहराने वाले सांसदों को निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
Lok Sabha Ruckus: 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान लगातार तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई। बुधवार को बिहार में रेल परियोजनाओं पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण का मुद्दा उठाया और नारेबाजी के साथ तख्तियां लहराकर विरोध दर्ज किया। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि संसद लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था है और सांसदों से गरिमापूर्ण आचरण की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता ने सांसदों को रचनात्मक चर्चा के लिए चुना है, न कि हंगामे के लिए।
Lok Sabha Ruckus: सत्र के पहले दिन विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और दूसरे दिन बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर हंगामा किया था। बार-बार हो रहे इस व्यवधान से न केवल संसद की कार्यवाही प्रभावित हो रही है, बल्कि संसद के बाहर भी राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.