
Lok Sabha election campaign : लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भोपाल में अजब नजारा देखने को मिल रहा...
Lok Sabha election campaign : भोपाल। : लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भोपाल में अजब नजारा देखने को मिला. यहां की अलीगंज हैदरी मस्जिद में ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे गूंजे. इसके अलावा लोगों ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के भी नारे लगाए. साथ ही बोहरा समाज ने मस्जिद के अंदर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के पोस्टर लहराए.
Lok Sabha election campaign : बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में बोहरा समाज ने नारेबाजी की. समाज के लोगों ने एकजुट होकर ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी लगाया. वहीं मस्जिद के आमिल जौहर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “हमारे वजीरे आजम की बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जेसे रिश्ते हैं.
अल्लाह करें उन्हे कामयाबी मिले. आमिल जौहर अली ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री का हम सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के और हमारे अच्छे ताल्लकु हैं. पीएम मोदी के सैय्यदाना साहब से भी बढ़िया रिश्ते हैं.