
Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के दौरे शुरू
Lok Sabha Chunav 2024 : भोपाल : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के दौरे शुरू, कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में होंगे शामिल कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और अरूण यादव का आज बैतूल, नर्मदापुरम टीकमगढ़ और खजुराहो का दौरा
Lok Sabha Chunav 2024 : आज सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बैतूल पहुंचेंगे जहां बैतूल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रामू टेकाम के नामांकन रैली में शामिल होंगे।
नेतागण दोपहर 12.45 बजे बैतूल से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे नर्मदापुरम पहुंचेगे और वहां पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी संजय शर्मा की नामांकन रैली में शामिल होंगे।
तत्पश्चात नेतागण हेलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह 3.40 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे जहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार की नामांकन रैली में शामिल होंगे।नेतागण वहां से शाम 4.45 बजे प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे वहां रात्रि विश्राम करेंगे।