Lok Sabha Chunav : छत्तीसगढ़ : बैलेट पेपर को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है चुनाव से ठीक पहले एवं का मुद्दा फिर गर्मा गया है ईवीएम हैक होने की बात कांग्रेस लगातार कर रही है और अब भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईवीएम पर निशाना साधा है..
Lok Sabha Chunav : भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईवीएम पर निशाना सदा है… आपको बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में मंच से कार्यकर्ताओं से कहा कि-अगर 375 से अधिक प्रत्याशी एक सीट पर होंगे तो चुनाव बैलेट पेपर से होगा.कार्यकर्ताओं को जब यह नियम बताया तो सबने उत्साह के साथ संकल्प लिया
लगातार एवं और वैलिड पेपर को लेकर दोनों ही दल आमने-सामने नजर आते हैं भूपेश बघेल द्वारा बैलट पेपर से चुनाव कराने को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि-ईवीएम मशीन की प्रशंसा समूचे विश्व में है सिर्फ भारत में नहीं ईवीएम मशीन को आप हैक करो यह कहकर इलेक्शन कमीशन सामने खड़े होकर कहते है
तो कोई नहीं आते,स्वयं के बंफर सरकार बनती तो ईवीएम ठीक होता है जब भी आपको चुनाव लड़ना होता है तभी evm खराब हो जाता है ऐसे दोहरे मापदंड नहीं होना चाहिए।ऐसे करके जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए राजनीतिक क्षेत्र के कार्यकर्ता है अच्छे कामों के लिए राजनीति करें सिर्फ विरोध करना है करके राजनीति नहीं करना चाहिए
फाइनल वीओ- लगातार चुनाव में एवं और वैलिड पेपर का मुद्दा लगातार गरमाता रहा है, कांग्रेस लगातार evm को हैक करने की बात कहती आ रही है ऐसे में आने वाले चुनाव में क्या एवं को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.