Lionel Messi gifts Kuldeep Yadav
Lionel Messi gifts Kuldeep Yadav: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के लिए हाल ही में एक ऐसा पल आया, जो उनके करियर की सबसे यादगार यादों में शामिल हो गया। फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने उन्हें अपनी ऑटोग्राफ की हुई अर्जेंटीना टीम की जर्सी भेंट की। यह खास मुलाकात मेसी के GOAT India Tour 2025 के दौरान दिल्ली में हुई, जिसने खेल प्रेमियों को भी रोमांचित कर दिया।
Lionel Messi gifts Kuldeep Yadav: इस खास मौके की तस्वीरें एडिडास इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कीं, जिनमें कुलदीप यादव के साथ कई नामचीन भारतीय एथलीट नजर आए। इनमें दो बार के पैरालंपिक जैवलिन थ्रो स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, पैरा हाई-जंप वर्ल्ड चैंपियन निशाद सिंह, बॉक्सिंग स्टार निखत जरीन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर शामिल थीं। सभी खिलाड़ियों ने मेसी के साथ यादगार पल कैमरे में कैद किए।
Lionel Messi gifts Kuldeep Yadav: इस दौरान मेसी ने सिर्फ कुलदीप यादव को ही नहीं, बल्कि अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी खास तोहफे दिए। रेणुका सिंह को ऑटोग्राफ की हुई क्रिकेट बॉल, जबकि निशाद सिंह को साइन की गई अर्जेंटीना जर्सी दी गई। वहीं मेसी खुद भारतीय टी20 टीम की जर्सी पहने नजर आए, जिसने इस सांस्कृतिक और खेलों के मेल को और खास बना दिया।
Lionel Messi gifts Kuldeep Yadav: गौरतलब है कि कुलदीप यादव फुटबॉल के बड़े प्रशंसक हैं और कई बार एफसी बार्सिलोना के प्रति अपने लगाव की बात कर चुके हैं, जहां मेसी ने अपने करियर के स्वर्णिम वर्ष बिताए। ऐसे में अपने आदर्श खिलाड़ी से मिलना और उनसे खास तोहफा पाना कुलदीप के लिए किसी सपने के सच होने जैसा रहा।
Lionel Messi gifts Kuldeep Yadav: लियोनेल मेसी का भारत दौरा चार शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली तक फैला रहा। दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मेसी, रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज को भारतीय क्रिकेट टीम की कस्टमाइज्ड जर्सी भेंट की। मेसी को नंबर 10, सुआरेज को नंबर 9 और डी पॉल को नंबर 7 की जर्सी दी गई। इसके साथ ही जय शाह ने मेसी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।
Lionel Messi gifts Kuldeep Yadav: भारत दौरे के आखिरी चरण में मेसी ने गुजरात के जामनगर स्थित वांतरा का दौरा किया, जिसके साथ उनका GOAT India Tour 2025 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह दौरा भारत और वैश्विक खेल जगत के बीच रिश्तों को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






