![Legends 90 Cricket League: रायपुर में लीजेंड्स 90 क्रिकेट के सभी मैच में दर्शकों को मिलेगा फ्री-एंट्री...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Legends-90-Cricket-League-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%B8-90-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9F-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%9A-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE-%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80.webp?fit=1000%2C500&ssl=1)
Legends 90 Cricket League: रायपुर में लीजेंड्स 90 क्रिकेट के सभी मैच में दर्शकों को मिलेगा फ्री-एंट्री...
रायपुर: Legends 90 Cricket League: रायपुर में गुरुवार से लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत हो चुकी है, जो शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट में अब दर्शकों के लिए प्रवेश मुफ्त कर दिया गया है। अब रायपुर में हो रही इस क्रिकेट सीरीज के मैच देखने के लिए टिकट की कोई जरूरत नहीं है, 18 फरवरी तक सभी मुकाबले फ्री में देखे जा सकते हैं।
दर्शक ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत के अनुसार स्टेडियम में सीटें हासिल कर सकते हैं। पहले ये टिकट बुक माय शो पर 100 से 1200 रुपए तक कीमत पर उपलब्ध थे। दर्शक अपने साथ खाने-पीने की चीजें साथ ले जा सकते हैं, लेकिन गुटखा, नशीली वस्तुएं और नुकीली चीजें ले जाना प्रतिबंधित है।
Legends 90 Cricket League: किसके जीता पहला मैच
लीग का उद्घाटन मैच सुरेश रैना की छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और शिखर धवन की दिल्ली रॉयल्स के बीच हुआ। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल करके लीग का शानदार आरंभ किया।
आज इन टीमों की होगी भिड़ंत
आज, 7 फरवरी को दो मैच होने हैं। पहला मैच राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच दोपहर 4 बजे से खेला जाएगा, और दूसरा मैच गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयज के बीच शाम 7 बजे शुरू होगा। ये सभी मुकाबले 15-15 ओवर के होंगे। राजस्थान किंग्स की कप्तानी ड्वेन ब्रावो कर रहे हैं, जबकि दुबई जायंट्स की अगुवाई शाकिब अल हसन कर रहे हैं। गुजरात सैंप आर्मी के कप्तान यूसुफ पठान हैं और बिग बॉयज की कमान तिलकरत्ने दिलशान संभाल रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.