
कुल्लू/मणिकर्ण: हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मणिकर्ण में एक भीषण हादसा हुआ। गुरुद्वारे के नजदीक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह तेज तूफान में एक विशाल पेड़ का उखड़ना रहा। यह पेड़ सड़क पर खड़ी 5-6 गाड़ियों पर जा गिरा, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग मलबे में दब गए। घायलों में हरियाणा, बेंगलुरु और असम के लोग शामिल हैं, जबकि तीन मृतकों की शिनाख्त अभी बाकी है, जिनमें से एक पंजाब का निवासी बताया जा रहा है।
हादसे की जगह और वजह
यह घटना उस इलाके में हुई जहां एक छोटा बाजार है। कुछ लोग खरीदारी कर रहे थे, तो कुछ अपनी गाड़ियों में बैठे थे। अचानक आए तूफान ने एक खोखले चीड़ के पेड़ को उखाड़ दिया। पेड़ की जड़ें इतनी फैली थीं कि गिरते वक्त यह पहाड़ी का मलबा भी साथ ले आया, जिससे हादसा और भयावह हो गया।
मृतकों और घायलों की जानकारी
मृतकों में मणिकर्ण की रीना, बेंगलुरु की वर्षणी और नेपाल की सुमीर गुरंग शामिल हैं। दो महिलाओं और एक पंजाबी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में बेंगलुरु के रमेश (53), पल्लवी (49), भार्गव (24), हरियाणा के हिसार की प्राची (23), और असम के विक्रम व टुम्पा शामिल हैं, जो गंभीर रूप से जख्मी हैं।
तूफान और मलबे का कहर
तूफान के कारण हुए इस भूस्खलन ने न सिर्फ गाड़ियों को कुचला, बल्कि बाजार में मौजूद लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।