
Lalkuan Uttarakhan
Lalkuan Uttarakhan
लालकुआँ, मुन्ना अंसारी
Lalkuan Uttarakhan : लालकुआँ : लालकुआँ से सटे जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में गौला रेंज के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ आईटीबीपी के जवान का शव मिलने से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वही आइटीबीपी परिसर में अफरा- तफरी मची हुई है।
By-Election : उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए कैंडिडेट्स….
Lalkuan Uttarakhan : जानकारी के अनुसार गौला रेंज के वन कर्मियों ने हिरन बाबा मंदिर के पीछे गौला रेंज के जंगल में एक पेड़ की टहनी से लटकता हुआ एक युवक का शव देखा तो घटना की सूचना लालकुआँ कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुआँ कोतवाली के वरिष्ठ
Lalkuan Uttarakhan
उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने मृतक के संबंध में आसपास पूछताछ शुरू कर दी और शव को नीचे उतारा, पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान चंदन कुमार पुत्र किशन राम उम्र 26 वर्ष मूल निवासी गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ है
जो कि निकटवर्ती आईटीबीपी 34 वीं वाहिनी में जवान के रूप में तैनात था, पुलिस ने आईटीबीपी की बटालियन को घटना की सूचना दी जिसके बाद आईटीबीपी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर एम्बुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है साथ ही घटना की छानबीन शुरू कर दी है।