
Kuwait Building Fire
Kuwait Building Fire
Kuwait Building Fire : कुवैत में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 40 भारतीयों की मौत की खबर है। इसके अलावा इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में आग लग गई थी। जिस इमारत में यह भीषण आग लगी, उसमें 190 से अधिक लोग रहते थे। सभी एक ही संस्थान में काम करते थे।
MP News : सिंधिया की राज्यसभा सीट पर किसे मिलेगा मौका?…..
Kuwait Building Fire : पीएम मोदी के निर्देशों पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत रवाना हो गए हैं। वे वहां राहत कार्यों की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों की शीघ्र स्वदेश वापसी के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूतावास का कहना है कि इस अग्निकांड में भारतीयों की मौत के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए +965-65505246 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास की तरफ से हर संभव मदद का एलान किया गया है।