
Kushinagar News : जाली नोटों के कारोबारी में शामिल एक और वांछित शातिर बदमाश का एनकाउंटर
Kushinagar News : कुशीनगर : जाली नोट के कारोबार में लिप्त अंतरराष्ट्रीय गैंग का 11वां वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार आज तड़के सुबह मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ
आरोपी आरोपी की पहचान मुस्तकीम निवासी गांव भूलिया अगरवा थाना क्षेत्र तरया सुजान के तौर पर हुई आरोपी के कब्जे से करीब 30 हजार के जाली भारतीय करेंसी, 10 हजार के असली भारतीय मुद्रा, तमंचा, मोबाइल, धारदार बांका
Kushinagar News
लकड़ी का ठीहा और बिना नंबर प्लेट की बाइक समेत तीन गोवंशीय पशु भी हुए बरामद आरोपी मुस्तकीम गो तस्करी में भी वांछित था आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास, जिले के अलग अलग थानाक्षेत्रों में दर्ज हैं सात से अधिक मामले
थाना तमकुही राज, सेवरही, तरया सुजान और साइबर पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही सेवरही थानाक्षेत्र के बिन टोलिया गांव के पास का पूरा मामला