
Kumhari Bus Accident Update : सीएम साय घायलों से मिलने पहुचे एम्स
Kumhari Bus Accident Update : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुम्हारी बस दुर्घटना मे घायल लोगो से मिलने एम्स पहुँचे ..मुख्यमंत्री ने घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए..मुख्यमंत्री ने साय् ने कहा कि कंपनी ने मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा राशि की घोषणा की है….
Kumhari Bus Accident Update : साथ ही साथ मृतक के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी…. घायलों के बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार खर्च वहन करेगी… उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच की घोषणा की गई है….

जांच रिपोर्ट आने के बाद जो कोई भी दोषी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा… इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा…
वही एम्स के डायरेक्टर अशोक जिंदल ने बताया कि कुम्हारी हादसे में घायल 10 मरीज भर्ती हैं…. दो की हालत गंभीर है. एक पेशेंट के मस्तिष्क में चोट लगने के कारण काफी सीरियस है…
चार को आज डिस्चार्ज किया जा सकता है.. माइनर सर्जरी के बाद दो-चार दिन में सबको डिस्चार्ज किया जाएगा… एम्स की पूरी टीम घायलों के उपचार में लगी है….