
Rajnandgaon News
Rajnandgaon News : राजनांदगांव : राज परिवार के समय से भगवान श्री गणेश की मूर्ति बना रहा है एक कुम्हार परिवार राजनंदगांव का एक कुम्हार परिवार राजा के समय से अभी तक गणेश की मूर्ति बनाते आ रहा है ।कुम्हार परिवार के पुत्र कार्तिक ने ।
कार्तिक ने बताया बताया उनके दादा जी जिनका नाम पांडुरंग था 1921 में राजनांदगांव के राजा के लिए मूर्ति बनाए थे।उसके बाद राजनांदगांव का सबसे पुराना गणेश मंडल बाल समाज , और के लिए आजादी के पहले से मूर्ति बनाते आ रहे हैं । परिवार के कार्तिक का कहना है
Rajnandgaon News
उनकी यह चौथी पीढ़ी है जो मूर्ति का काम कर रही है। भगवान गणेश , दुर्गा , काली शिव और अन्य मूर्ति भी बनाई जाती है। मूर्ति की तैयारी जनवरी माह से करनी पड़ती है मिट्टी को मूर्ति के लिए तैयार करना पड़ता है साथी मिट्टी में
कपास और गायक गोबर का राखड़ब का उपयोग किया जाता है ।वर्तमान समय में अच्छी मिट्टी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है इनकी बनी गणेश की मूर्ति रायपुर भिलाई तक जाती है।
Check Webstories