
Kota Rajasthan : छात्रा द्वारा अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पिता से 30 लाख की फिरौती मांगने पर पुलिस का बड़ा खुलासा...
Kota Rajasthan : कोटा : कोचिंग छात्रा द्वारा अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर अपने पिता से 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने छात्रा व उसके मित्र को इंदौर से दस्तयाब किया है।पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि कोचिंग छात्रा ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और हाथ पैर बांधकर दोस्तो से फ़ोटो खिंचवाकर पिता को भेजे।
Kota Rajasthan : ताकि उसको पिता पैसे देदे और वह रशिया से MBBS कर आये। छात्रा काव्या धाकड़ व उसके दोस्त हर्षित ने बताया कि वह इंदौर से चंडीगढ़ और अमृतसर गए वहाँ गुरुद्वारा में रुके।
पैसे खत्म होने पर किराये के मकान पर इंदौर में रह रहे थे कोटा पुलिस दोनों के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही करनी है उसकी विधिक जानकारी ले रही है। फिलहाल दोनो छात्र पुलिस संरक्षण में है।