
Kota Rajasthan News : भाजपा सोशल मीडिया विभाग द्वारा चाय पर चर्चा का किया गया आयोजन...
Kota Rajasthan News : कोटा : कोटा में बीजेपी सोशल मीडिया सेल द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन GMA प्लाजा में किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी शिरकत की। साथ ही कोटा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Kota Rajasthan News : कार्यक्रम में भाग लेने कोटा पहुंचे दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोटा की जनता ने ओम बिरला के रूप में ऐसा लोकसभा सांसद चुनकर भेजा है जिसने दिल्ली में देश का मान बढ़ाया है। कोरोना काल में एक जनप्रतिनिधि से कहीं अधिक बढ़कर बेटे व भाई के रूप में सेवा की है। इस बार देश एक अद्भुत चुनाव देखने जा रहा है।
Kota Rajasthan News : अद्भुत इस मायने में की लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही कोटा लोकसभा से सांसद ओम बिरला भी हैट्रिक लगाएंगे।। इस बार भाजपा 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश का विपक्षी पार्टियां राजनीतिक विपक्ष नहीं होकर के देश का विपक्ष बन गया है।
विपक्ष की जिस प्रकार की बातें और जिस प्रकार की नीतियां हैं उसको देखते हुए उन्होंने राष्ट्र के विपक्ष की भूमिका बनाई है और यह हालात भाजपा को जरूर 400 पर करने में मदद करेंगे। ओम बिरला के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल द्वारा वर्तमान सांसद से 10 साल के काम का हिसाब मांगने की बात पर कपिल मिश्रा ने कहा कि वह जिस प्लेटफार्म पर खड़े हैं
वहां पर पत्थर फेंकना गाली देना और इस तरह के आरोप लगाने का ही रीति रिवाज है। जनता 26 अप्रैल को वोट डालकर अपना जवाब दे देगी और 4 जून को परिणाम भी आ जाएगा। सोशल मीडिया के महत्व पर बोलते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा तो पहले ही डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है
और सोशल मीडिया का आम जनजीवन और चुनाव में कैसे सदुपयोग किया जाए इसके बारे में और तेजी से प्रचार प्रसार कर रही है। चुनाव में जातिगत फैक्टर के बारे में बोलते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि कोई जातिगत फैक्टर नहीं है।
370 हटाने में संपूर्ण देश का समर्थन हासिल रहा है। रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में देश की हर जाति का योगदान है और इसी का परिणाम है कि हम 500 वर्षों बाद रामलाल को अपने मंदिर में विराजित होते हुए कहा देख रहे हैं।