
Kota Rajasthan Crime News
Kota Rajasthan Crime News : महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा इलाके में युवती की गला रेतने से मौत पुलिस आत्महत्या व हत्या दोनो एंगल पर कर रही जाँच
Kota Rajasthan Crime News : कोटा : शहर के महावीर नगर इलाके के केशवपुरा एग्निमेशन कॉलेज के सामने एक घर मे युवती की गला रेतने से मौत हो गयी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।घर के बाहर सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी।
Chardham Yatra Update Uttarakhand : यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 2 और श्रद्धालुओं की मौत…
Kota Rajasthan Crime News : पुलिस के सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए।यह घटना हत्या है या आत्महत्या उस पर जाँच चल रही है।युवती प्रीति उर्फ पूनम प्रजापति गला रेतने से मृत अवस्था मे मिली।जिस वक्त घटना हुई उस वक्त युवती के माता पिता बाहर थेऔर भाभी कमरे में सोई हुई थी।
Bareilly Crime News : लूट के दौरान विवाहिता की गोली मारकर हत्या, पति को भी पीटा…वीडियो वायरल
युवती 12 वीं कक्षा की छात्रा है।विधायक संदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पँहुचे ओर देर रात तक मामले की जांच में जुटे रहे।उन्ह5 इस मामले के शीघ्र खुलासे की बात कही।