
Kota Etawah news : चुनावो को लेकर अंतर्राज्यीय अधिकारियों की बैठक संपन्न
सीमाओं की सुरक्षा और आपसी समन्वय पर हुई चर्चा
Kota Etawah news : इटावा(कोटा) : आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के अंतर्राज्यीय अधिकारियों की बैठक इटावा कृषि उपज मंडी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कोटा ग्रामीण एसपी करन शर्मा वही श्योपुर मध्यप्रदेश एसपी अभिषेक आनंद सहित स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Kota Etawah news : बैठक में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ आपसी समन्वय के साथ दोनो क्षेत्रों में विभिन्न अपराध की गतिविधियों के साथ अपराधियों की जानकारियां सांझा की। इस दौरान इटावा एसडीएम, डीएसपी शिवम जोशी सहित सभी सीमावर्ती थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।