
Kota Accident News : RPS की कार को ट्रॉले ने रौंदा, 1 अधिकारी की मौत...महिला DSP भी घायल...
Kota Accident News : कोटा : कोटा में आज सुबह हुए सड़क हादसे में राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के एक अधिकारी की मौत हो गई। वहीं, एसयूवी में सवार एक अन्य महिला अधिकारी गंभीर घायल हैं।
Kota Accident News : जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट सुबह करीब 7.30 बजे कोटा-चित्तौड़ रोड़ पर धनेश्वर के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें आरपीएस राजेंद्र गुर्जर (29) और बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह थे।

दोनों कोटा की ओर से आ रहे थे तभी एक ट्रॉले ने कार को बुरी तरह रौंद दिया। एक्सीडेंट में राजेंद्र गुर्जर की मौत हो गई। गुर्जर कोटा RAC सेकेंड बटालियन में पोस्टेड थे। उन्होंने करीब 15 दिन पहले ही जॉइन किया था। ये उनकी पहली पोस्टिंग थी।
इससे पहले वे प्रोबेशन के दौरान झालवाड़ भी रहे। गुर्जर मूलत: सीकर के गोविंदपुरा के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पर कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़, एसपी अमृता दुहन समेत पूरा पुलिस प्रशासन मेडिकल कॉलेज पहुंचा और घटना की जानकारी ली।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजेंद्र गुर्जर बेगूं गए हुए थे। शुक्रवार को उन्हें छोड़ने के लिए बेगूं डिप्टी अंजलि सिंह बस स्टॉप तक गई थी। फिर बस नहीं मिली तो वह उन्हें छोड़ने कोटा की तरफ आ रही थीं।
इस दौरान यह हादसा हो गया। अधिकारियों कहना है कि घायल डिप्टी अंजली सिंह का इलाज जारी है। उनके बयान के बाद ही स्थिति साफ होगी।