
कोरवा से कौरा दुष्कर्म पीड़िता से थाना प्रभारी ने माँगा 5 हज़ार कैश और मुर्गा
जशपुर। कोरवा से कौरा : जिले की पंडरापाठ पुलिस चौकी प्रभारी के कोरवा से कौरा मांगने का मामला सामने आया है। रेप की शिकार गरीब महिला जब रिपोर्ट लिखाने चौकी पहुंची तो चौकी प्रभारी की डिमांड सुनकर वो भी चौंकी !
जब उसके परिजनों से चौकी प्रभारी ने 1 मुर्गा और 5 हज़ार रुपए कैश की मांग की। इसकी लिखित शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की है।
कोरवा से कौरा : जानें पूरा मामला
वैसे तो पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र माना जाता है। वहीं प्रदेश की पुलिस के कुछ अफसर हैं कि उनसे भी घूस माँगने से बाज नहीं आते हैं। मामला जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है. दुष्कर्म पीड़िता के
पति ने पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत में बताया कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसकी शिकायत करने वह अपनी पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा था। जहां चौकी प्रभारी मानेश्वर राम साहनी ने
रिपोर्ट लिखने के नाम पर 5000 रुपए नगद देने के साथ एक मुर्गा देने की मांग की. लेकिन उसके पास मात्र 500 रुपए थे, जिसे चौकी प्रभारी ने ले लिया और उसकी पत्नी को मेडिकल कराने के लिए बगीचा अस्पताल ले गया। पीड़िता के
पति ने बताया कि दूसरे दिन घटना के समय पहने कपड़ों की जांच के लिए फिर से बगीचा जाने को कहा गया। इस दिन फिर चौकी प्रभारी ने 500 रुपए लिया, इसके बाद चौकी प्रभारी के कहने पर गांव से 600 रुपए का मुर्गा खरीदकर
दिया। इसके बाद 5 दिसंबर को चौकी प्रभारी ने बयान देने के लिए पत्नी को जशपुर बुलाया, इसके लिए वह किराए पर गाड़ी लेकर जशपुर पहुंचा, लेकिन बयान नहीं हुआ, इसके बाद अगले दिन फिर से गाड़ी किराए पर लेकर बयान देने
पहुंचा. पीड़िता के पति ने बताया कि चौकी प्रभारी की मांगों को पूरा करने के लिए उसने अपनी जमीन को बंधक कर 10,000 रुपए लिया था, जिसमें से 9000 रुपए खर्च हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक से की गई
लिखित शिकायत में पीड़िता के पति ने चौकी प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए बंधक जमीन को छुडाने का आग्रह किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.