
Korba News: कोरबा पाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा पाली रोड पर हुआ, जहां 28 वर्षीय दीपक लाल, जो बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम डंगनिया का निवासी था, अपनी बाइक पर सवार होकर रतनपुर स्थित ससुराल जा रहा था। पाली मोड़ के पास अचानक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Korba News: घटना की सूचना पाकर पाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेजा। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और उनके पहुंचने के बाद पंचनामा किया गया। शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।