
Korba News : जब एक साप ने दूसरे साप को खाया...देखें वीडियो
Korba News : घर में एक साप ने दूसरे साप को खाया, खराब रास्ते रेस्क्यु टीम के लिए बड़ी मुसीबत,आधी रात रेस्क्यु के लिए पहुंचे जितेंद्र सारथी
Korba News : कोरबा –जिले के बंकी मोगरा क्षेत्र के कटई नार में तपट दास नामक व्यक्ति के घर रात्रि 12.30 बजे पूरा परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आंगन में एक जहरीले सांप को एक दुसरे साप को लपेट कर खाते हुए देखा फिर क्या था घर वालों के डर से हाथ पैर फूल गए
Korba News : फिर घर वालो ने मदद के लिए पड़ोसियों को उठाया पर किसी भी व्यक्ति की साप को भगाने और उसके पास जानें की हिम्मत नहीं हुई आखिकार इसकी जानकारी वाइल्डलिफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया, जिस पर सारथी ने साप पर नजर बनाए
रखने की बात कहीं और साप से दूरी भी बनाए रखने की बात कहीं आखिकार जितेंद्र सारथी कोरबा से बंकी मोगरा क्षेत्र पहुंचे तब तक एक साप दुसरे साप को खा चुका था और बताया यह Banded Krait (अहिराज) साप हैं जो बहुत ज़हरीला होता हैं पर बहुत शांत स्वभाव का होने
CG First JCB Woman Driver : छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी महिला ड्राइवर…पढ़े पूरी स्टोरी
के कारण खतरा कम होता हैं,जिसके बाद उसको रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों की सास में सास आई फिर सभी ने देर रात पहुंचे रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।