
Korba Breaking बालको क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत...
Korba Breaking : कोरबा : बालको क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, दर्दनाक हादसे में युवक की गई जान बालको चेकपोस्ट मार्ग में रफ़्तार का कहर में आकर युवक ने अपनी जान गंवा दी है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है जहां मुख्य मार्ग में मौजूद बालको अल्मुना गेट के समीप एक युवक अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर आरहा था
इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। प्रारंभिक रूप से युवक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक मोटर साईकिल क्रमांक CG 12 BN 8233 में सवार होकर जा रहा था
इसी बीच गुरुवार शुक्रवार के दरमियान रात यह पुरा घटना घटित हुआ है। बहरहाल बालको पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
बॉडी को जांच करते समय मृतक के जब से चार से पांच आई कार्ड मिले हुए हैं, जिसे पुलिस द्वारा बाल को प्रबंधन को दिया गया है और युवक कौन है और क्या काम करता था उसकी जांच पुलिस कर रही है अब तक मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है