
Korba Breaking : महतारी वंदन योजना का पैसा बना मौत का कारण...जानें मामला
Korba Breaking : कोरबा : महतारी वंदन योजना का पैसा बना मौत का कारण महतारी वंदन योजना का पैसा मिलने के बाद पति पत्नी पहुचे 1 हजार रुपये निकालने बैंक
बैंक से रुपये निकाल कर शराब पिया दोनों ने बाकी रुपये मांगने पर हुई वारदात जिले के पसान थाना क्षेत्र का ग्राम सैला की घटना
मृतिका सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए मिल रहे थे। महतारी वंदन योजना की राशि सुन्नी बाई और उसके पति महिपाल धुनुहार उर्फ महिलाल ने बैंक से निकाला।
Haryana Assembly Election Result : जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने मारी बाजी…………
दोनों ने इसमें से 200 रुपए खर्च कर शराब खरीदा और एक साथ पीया। इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपए मांगे जिस पर पति ने कहा- सब खर्च हो गए।
Korba Breaking
इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया और पति ने मुक्के से पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे वह बेहोश हो गई।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी तब डायल 112 के जरिए ही सुन्नी बाई को अस्पताल पहुंचाया गया जहां परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने उपरांत प्रारम्भिक पड़ताल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया