
Kondagaon News : पत्रकार के पिता के साथ मारपीट, 12 घंटे बाद भी नहीं हुई FIR
Kondagaon News : कोंडागांव : सिटी कोतवाली कोंडागांव के अंतर्गत गांधी वार्ड निवासी और एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार ज्योति कुमार कमलासन के घर में जबरन घुसकर कुछ
लोगों द्वारा उनके पिता के साथ मारपीट की गई। इस मामले की शिकायत के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।
ज्योति कुमार कमलासन के पिता पी. एल. कमलासन ने बताया कि सोमवार की शाम जवाहर देवांगन और अन्य 6 लोगों ने जबरन उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की
Kondagaon News
और मारपीट की। घटना के तुरंत बाद उन्होंने सिटी कोतवाली कोंडागांव में लिखित शिकायत दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने अगले दिन सुबह तक भी एफआईआर दर्ज नहीं की।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब घटना के बाद शिकायत की गई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
कोंडागांव पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।