
Kondagaon News
Kondagaon News : कोंडागांव : क्या आपने कभी सोचा है कि देवी-देवता भी अदालत के कटघरे में खड़े हो सकते हैं? बस्तर के भंगाराम देवी मंदिर में एक ऐसी ही अनोखी परंपरा है
जहां लोगों की शिकायतों पर देवी-देवताओं को सजा दी जाती है… दरअसल कोंडागांव के केशकाल में साल में एक बार लगने वाली इस अनोखी अदालत में शिकायतकर्ता ग्रामीण होते हैं
और उनकी शिकायतें खराब फसल से लेकर लंबी बीमारी तक किसी भी काम में प्रार्थना करने के बाद भी भगवान की ओर से मदद नहीं करने की हो सकती है और इसमें गवाही देती हैं
मुर्गियां…इतना ही नहीं दोषी पाए गए भगवान की मूर्तियों को मंदिर से निकालकर पीछे रख दिया जाता है. कभी-कभी, यह सजा जीवन भर के लिए होती है
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा : आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर
या जब तक वे अपना रास्ता नहीं सुधार लेते और मंदिर में अपनी सीट वापस नहीं पा लेते. तो आपको कैसी लगी ये परंपरा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.