
Kondagaon News : पेड़ गिरने से आधे शहर का बिजली हुआ गुल, विद्युत विभाग जुटा मरम्मत कार्य में
कोंडागांव, बंकिम साना
Kondagaon News : जिला मुख्यालय कोण्डागांव में रविवार की शाम एक पेड़ हाई टेंशन लाइन पर गिर गया। इसके चलते आधे शहर का बिजली आपूर्ति बाधित हो गया हैं। मामले की जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मौका स्थल पर पहुंच चुके हैं। विभाग के अनुसार, जल्द ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

Kondagaon News : रविवार की देर शाम जिला मुख्यालय कोण्डागांव में एसडीओपी कार्यालय से लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बीच एक पुराने पेड़ हाई टेंशन लाइन पर गिर गया। इसके चलते बिजली का खंबा छतिग्रस्त हो गया हैं। साथ ही बिजली का तार, इंसुलेटर व अन्य सामग्री भी क्षतिग्रस्त हुआ हैं।
इस मामले पर विद्युत विभाग के सहायक यंत्री मनीराम तारम ने बताया कि, मामले की जानकारी लगते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी मौका स्थल पर पहुंच चुके हैं। शाम लगभग 7 बजे हुए इस घटना के बाद से आधे शहर का बिजली गुल है। जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। इधर गर्मी के चलते शहर वासियों में परेशानी बढ़ गई है।