
Kondagaon Crime News
Kondagaon Crime News
कोंडागांव,बंकिम साना,
Kondagaon Crime News : नयापारा में 16 वर्षिय नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,फरसगांव पुलिस जुटी जांच में कोंडागांव जिले के नगर पंचायत फरसगांव के वार्ड क्रमांक 10 नयापारा में सोमवार की शाम 16 वर्षिय नाबालिग बालिका तनु भास्कर पिता शिवप्रसाद भास्कर निवासी कांकेर
Kondagaon Crime News : कोदोभाट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । परिजनों की सूचना पर फरसगांव थाना पुलिस ने रात 10 बजे मृतिका के शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु चीरघर भेजा गया है।
Kondagaon Breaking : निर्माणाधीन नहर की दीवाल ढहने से 2 मजदूर की मौत
बताया जा रहा है की मृतिका फरसगांव नयापारा में अपने मामी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी । मृतिका वर्ष 2020 से कक्षा 6 वी से फरसगांव में पढ़ने आई इस वर्ष कक्षा 10 वी में थी । इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.