
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर अस्पताल में लाया गया, मुकेश, अनिल अंबानी समेत पूरा परिवार मुंबई लौटा
Kokilaben Ambani Health: मुंबई। Kokilaben Ambani Health: दिग्गज उद्योगपति और देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत बिगड़ गई है। शुक्रवार तड़के सुबह उन्हें एयर लिफ्ट कर मुंबई के एनएल रिलायंस अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।
Kokilaben Ambani Health: फिलहाल उनकी हेल्थ को लेकर परिवार की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है, लेकिन पूरा परिवार मुंबई पहुंच चुका है। मुकेश अंबानी सुबह कालिनी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। वहीं अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ एचएन रिलायंस अस्पताल में दिखे हैं।
Kokilaben Ambani Health: मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनकी तबीयत फिलहाल स्टेबल है। बता दें कि कोकिलाबेन अंबानी धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं। फिलहाल कोकिलाबेन अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ मुंबई में एंटीलिया में रहती हैं।
Kokilaben Ambani Health: अंबानी परिवार की सबसे दौलतमंद शख्स कोकिलाबेन हैं। उनके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.24 फीसदी यानी करीब 1,57,41,322 शेयर हैं। शेयर की मौजूदा मूल्य से आंके तो उनकी संपत्ति 18,000 करोड़ रुपए से अधिक है।