
KL Rahul Trade DC to KKR
KL Rahul Trade DC to KKR: नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से धमाल मचा रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है। खबर है कि आईपीएल 2026 में राहुल दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ नई पारी शुरू कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर राहुल को न केवल अपनी टीम में शामिल करना चाहती है, बल्कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने की भी प्लानिंग कर रही है। जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
KL Rahul Trade DC to KKR: केकेआर में बदलाव की बयार
पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर अपनी टीम का पुनर्गठन कर रही है। 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीतने वाली केकेआर 2025 में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई। अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसके अलावा, फ्रेंचाइजी ने हेड कोच चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ भी करार खत्म कर लिया है। अब केकेआर की नजर अनुभवी और बहुमुखी प्रतिभा वाले केएल राहुल पर टिकी है।
KL Rahul Trade DC to KKR: जबरदस्त फॉर्म में राहुल
केएल राहुल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, और राहुल ने 500 से ज्यादा रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी का अनुभव केकेआर के लिए अच्छा ऑप्शन है।
KL Rahul Trade DC to KKR: 25 करोड़ और कप्तानी का ऑफर!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर केकेआर मेगा ऑक्शन में राहुल के लिए बोली लगाती है, तो उन्हें 25 करोड़ रुपये तक की रकम मिल सकती है। इसके साथ ही, उनकी कप्तानी भी लगभग तय मानी जा रही है। राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
KL Rahul Trade DC to KKR: केकेआर की समस्याओं का समाधान
राहुल के आने से केकेआर की कई समस्याएं हल हो सकती हैं। पिछले सीजन में क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। राहुल न केवल एक भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज हैं, बल्कि विकेटकीपिंग और रणनीतिक कप्तानी में भी माहिर हैं। उनके टीम से जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी।
KL Rahul Trade DC to KKR: क्या कहती है रिपोर्ट?
एक रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर दिल्ली कैपिटल्स के साथ राहुल को ट्रेड करने के लिए गंभीर बातचीत कर रही है। अगर यह डील फाइनल होती है, तो आईपीएल 2026 में राहुल केकेआर की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.