
KKR vs CSK IPL 2025: कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग XI और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
KKR vs CSK IPL 2025: कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 57वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
KKR vs CSK IPL 2025: केकेआर और सीएसके में बदलाव
अजिंक्य रहाणे ने बताया कि टीम में एक बदलाव किया गया है वेंकटेश अय्यर की जगह अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को शामिल किया गया है। वहीं, सीएसके की टीम में दो अहम बदलाव हुए हैं। एमएस धोनी ने सैम करन और शेख रशीद की जगह डेवोन कॉनवे और उर्विल पटेल को मौका दिया है।
KKR vs CSK IPL 2025: ईडन गार्डन्स: बल्लेबाजों का स्वर्ग
ईडन गार्डन्स की पिच पर इस सीजन में अब तक 6 में से 6 बार टीमें 200 से ज्यादा रन बना चुकी हैं, जो इसकी बल्लेबाजी के लिए अनुकूलता को दर्शाता है। हालांकि, स्पिनर्स को भी यहां खासा फायदा मिलता है। आंकड़ों के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां जीत का अधिक मौका मिला है 5 में से 4 मुकाबले ऐसे ही जीते गए हैं।
KKR vs CSK IPL 2025: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मैचों में बाजी मारी। ईडन गार्डन्स में खेले गए 10 मुकाबलों में सीएसके ने 6 बार और केकेआर ने 4 बार जीत हासिल की है। हालांकि हाल के 5 मुकाबलों में केकेआर का प्रदर्शन बेहतर रहा है 3 जीत बनाम सीएसके की 2
KKR vs CSK IPL 2025: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, दीपक हुड्डा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्त्जे, मयंक मारकंडे
1 thought on “KKR vs CSK IPL 2025: कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग XI और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड”