
Kids Central India 2025
Kids Central India 2025: रायपुर। बस्तर की माटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में लहराया है। बस्तर की 13 वर्षीय होनहार बेटी पंक्ति बेदरेकर ने किड्स सेंट्रल इंडिया 2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। यह खिताब ट्रिप्स प्रोडक्शन द्वारा आयोजित सेंट्रल इंडिया फैशन मॉडल कॉन्टेस्ट सीजन 3 के किड्स कैटेगरी में मिला, जिसमें पंक्ति ने बस्तर का प्रतिनिधित्व किया।
Kids Central India 2025: इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रायपुर में आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई जिलों से युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पंक्ति का चयन 14 जून को रायपुर ऑडिशन में हुआ था, जहाँ उन्हें मैसेज इंडिया 2019 की विजेता रीना इक्का ने चुना था। पंक्ति की यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक बन जाती है क्योंकि यह पहला किड्स क्राउन है जो बस्तर को मिला है।
Kids Central India 2025: वर्तमान में कक्षा 9वीं में पढ़ रही पंक्ति न केवल पढ़ाई में मेधावी है, बल्कि बचपन से ही डांस, एक्टिंग और मॉडलिंग में विशेष रुचि रखती हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत की और हर कदम पर अपनी लगन और प्रतिभा का परिचय दिया।
Kids Central India 2025: पंक्ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माँ तरुण बेदरेकर को दिया, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव भी हैं। तरुण ने पंक्ति की ड्रेसिंग, मेकअप और संबल प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा पंक्ति ने अपनी ग्रूमिंग मेंटर रीना इक्का, डांस ट्रेनर संजना ठाकुर, अपने स्कूल के शिक्षकों और मित्रों का भी दिल से आभार व्यक्त किया।
Kids Central India 2025: बस्तर क्षेत्र के लिए यह उपलब्धि गौरव का विषय है और पंक्ति बेदरेकर आज लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उनकी यह ऐतिहासिक जीत न सिर्फ बस्तर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की बेटियों के सपनों को पंख देने का कार्य करेगी।