
Khelo India Games
Khelo India Games : पाटन दुर्ग : अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन वेस्ट जोन योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 – 25 अगस्त 2024 को राजस्थान के जोधपुर शहर में आयोजित हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ से (सिर्फ महिलाएं) 25 खिलाड़ी
दो फीमेल कोच अनीता साहू व रिया मिश्रा व संपूर्ण टीम की जिम्मेदारी लेते हुए टीम मैनेजर के रूप में हितेश कुमार तिवारी का चयन किया गया है । टीम 22 अगस्त को रायपुर से जोधपुर राजस्थान के लिए रवाना होगी।
हितेश तिवारी दुर्ग जिले के ग्राम रानी तराई के निवासी हैं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के योगासन खिलाड़ी है व राष्ट्रीय जज/कोच है इससे पूर्व भी हितेश कुमार तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जनजाति खेल महोत्सव,भुवनेश्वर उड़िया में जजमेंट व राष्ट्रीय पुलिस खेल महोत्सव नागपुर महाराष्ट्र में जज के रूप में तथा सीनियर वर्ग राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता जालंधर पंजाब में कोच की जिम्मेदारी निभा चुके है
समस्त टीम को छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत भारती व सचिव डॉ मेजर सिंग ,सहसचिव शैलेन्द्र वीसी व कोषाध्यक्ष भोजेन्द्र साहू ने व समस्त सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.