
Khandwa Madhya Pradesh : खंडवा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र पटेल ने अपना नामांकन जमा किया
Khandwa Madhya Pradesh : खंडवा मध्यप्रदेश : खंडवा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने दादाजी दरबार जाकर दादाजी से पुजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा दादा धुनीमाई की भी पुजा अर्चना कर सिंधे अपना नामांकन जमा करने कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुर्व कृषि मंत्री सचिन यादव,
Khandwa Madhya Pradesh : विधायक झुमा सोलंकी, राजनारायण सिंह , प्रियांशू जैन ,पुरानी पुर्व विधायक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन जमा कराया पुर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने भाजपा को गांरटी के नाम धोखा बताया , महंगाई बेरोज़गारी, रोज मर्रा की वस्तुओं की
किश्तें आसमान छु रही है जिसके कारण ग्रहणीयो का किचन बजट गड़बड़ा गया है, साथ ही अबकी बार 400 पार नारे पर कहा की इस बार शाईनीग इंडिया से भी कम सीटें भाजपा जितेगी,