
Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested
Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested: नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवड्डी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आतंकी 2016 में पंजाब के नाभा जेल से फरार होने वालों में शामिल था। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर किए गए संयुक्त अभियान में बिहार के मोतिहारी से उसकी गिरफ्तारी हुई।
Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested: जेलब्रेक के बाद से फरार था कश्मीर सिंह
पंजाब के लुधियाना का निवासी कश्मीर सिंह नाभा जेलब्रेक के बाद से फरार था। वह विदेश में सक्रिय बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी था। सिंह नेपाल में रिंदा के आतंकी नेटवर्क का भी अहम हिस्सा था, जो खालिस्तानी आतंकवादियों को शरण, लॉजिस्टिक सपोर्ट और आतंकी फंडिंग प्रदान करता था।
Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested: भारत में हमलों में शामिल आतंकवादियों की करता था मदद
NIA के अनुसार, कश्मीर सिंह उन आतंकवादियों की सक्रिय रूप से मदद करता था, जो भारत में हमले करने के बाद नेपाल भाग जाते थे। इन हमलों में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमला भी शामिल है। उसकी गिरफ्तारी NIA की उस जांच का हिस्सा है, जो अगस्त 2022 में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों और संगठित अपराध सिंडिकेट्स के बीच बढ़ते गठजोड़ को तोड़ने के लिए शुरू की गई थी।
Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested: सीमा पार से हथियार और विस्फोटकों की तस्करी में शामिल
जांच में खुलासा हुआ कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI), खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) जैसे आतंकी संगठन भारत में हमले करने के लिए सीमा पार से हथियार, विस्फोटक और IED की तस्करी कर रहे थे। इस नेटवर्क में कश्मीर सिंह की अहम भूमिका थी।
Khalistani terrorist Kashmir Singh arrested: 10 लाख का इनाम था घोषित
इस आतंकी नेटवर्क में सूत्रधार की भूमिका निभाने के कारण NIA की विशेष अदालत ने कश्मीर सिंह को घोषित अपराधी करार दिया था। कई गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद वहinto thin air वह गिरफ्तारी से बचता रहा। उसकी सूचना देने वाले के लिए 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।