
Kedarnath Dham
Kedarnath Dham: नई दिल्ली: श्री केदारनाथ धाम में शुक्रवार को सुबह सात बजे वृष लग्न में मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। कपाट खुलते ही केदारघाटी ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से गूंज उठी। भक्तों के चेहरों पर अपार श्रद्धा और उत्साह देखा गया, जो भोलेनाथ के चरणों में समर्पित होकर वंदना कर रहे थे।
Kedarnath Dham: कपाटोद्घाटन के इस विशेष मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने कपाट खुलने के तुरंत बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
Kedarnath Dham: मंदिर को इस मौके पर भव्य रूप से सजाया गया था। लगभग 108 क्विंटल फूलों और मालाओं से मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर तैनात रहे, ताकि दर्शन सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सकें।
Kedarnath Dham: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट खुलने के बाद दर्शन के लिए टोकन प्रणाली लागू की जाएगी। यह व्यवस्था भक्तों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए की गई है, ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के बाबा केदार के दर्शन कर सकें। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के इस पवित्र क्षण का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
Kedarnath Dham: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- श्री केदारनाथ धाम अपने संपूर्ण वैभव के साथ सज संवरकर तैयार हो चुका है। शुक्रवार प्रात काल विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में कापट उद्घाटन के साथ ही भक्तगम देवाधिदेव महादेव केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। मेरे लिए भी अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं भी कपाटोद्घाटन के दौरान श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित हूं।
2 thoughts on “Kedarnath Dham: ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से गूंज उठी केदारघाटी, मंदिर के खोले गए कपाट”