
Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने, नशा करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही
Kedarnath Dham
सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
Kedarnath Dham : विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है,,तो वही श्रद्धा-भक्ति की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी धाम क्षेत्र में पहुंचकर नशे इत्यादि का सेवन कर हुड़दंग मचाते हैं।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश की चेतावनी…
Kedarnath Dham : कुछ लोग मन्दिर की पवित्रता खराब करने एवं धाम की मर्यादा भंग करने का सोशल मीडिया पर कृत्य कर हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मर्यादा”अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत धाम में मन्दिर परिसर के 50 मीटर दायरे में सोशल मीडिया रील,वीडियोग्राफी आदि बनाने पर रोक है।
Kedarnath Dham
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी केदारनाथ पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ मन्दिर की 50 मी0 की परिधि मेें वीडियो ग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले 84 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है
साथ ही धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार से पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ धाम में कुल 143 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 30 हजार का अर्थदण्ड भी वसूला गया है।ऐसे लोगों पर पुलिस निरन्तर पैनी नजर बनाए हुए है।
रुद्रप्रयाग पुलिस धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील करती है कि धाम की मर्यादा बनाये रखें,धामों की पवित्रता के साथ साथ स्वच्छता बनाये रखे।