
Kathumar Rajasthan : कलेक्टर एसपी ने स्ट्रांग रूम निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा...
कठूमर अलवर -रोहित सिंघल
Kathumar Rajasthan : कठूमर- अलवर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता एवं एसपी आनन्द शर्मा ने मंगलवार को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कठूमर विधानसभा क्षेत्र का पंचायत समिति सभागार कक्ष में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Kathumar Rajasthan : की सभी सीसीटीवी कैमरे एक्टिव होने चाहिए अग्निशमन यंत्र भी लगे आयोग के दिशा निर्देश समय पर सभी व्यवस्था की जाए। वही बताया कि लोकसभा चुनाव में ग्रामीण मतदान केंद्र और विधानसभा सीमाओं के चेक पोस्ट का निरीक्षण का एसडीएम को दिशा निर्देश दिए।
कठूमर पंचायत समिति परिसर में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बीसी रूम में लोकसभा चुनाव को लेकर कठूमर तहसील के ब्लाक अधिकारियों सेक्टर ऑफिसरों एवं थाना अधिकारियों की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने के बाद की कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी ।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की शक्ति से पालन हो मतदाता वह मुक्त होकर मतदान कर सके वहीं पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।
होम वोटिंग को लेकर भी अधिकारियों से सवाल जवाब किये कि घर से मतदान करने की सुविधा 5 अप्रैल से होने जा रही होम वोटिंग करने में पूर्ण सहयोग करने के दिशा निर्देश दिए। सहायक रिटर्निग अधिकारी को सभी मतदान केदो पर पेयजल, प्रकाश के बेहतर प्रबंध किए जाने की दिशा निर्देश दिए और कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह से मतदान केंद्र पर परेशान नहीं होना चाहिए
इस मौके पर एसडीम सुखराम पिण्डेल, डीएसपी जोगेंद्र सिंह राजावत ,तहसीलदार आरके यादव, विकास अधिकारी शशि वाला, समस्त सेक्टर ऑफिसर एवं कठूमर विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों के ब्लॉक लेवल अधिकारी सहित कठूमर, खेरली, बहतुकला पुलिस थाने के थानाधिकारी एवं जवान एवं पंचायत समिति स्टाफ मौजूद रहा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.