Kashipur Uttarakhand
Kashipur Uttarakhand : काशीपुर- उत्तराखंड: मोहम्मद शमी : काशीपुर के चैती चौराहे पर उदासीन मन्दिर श्री चंद्र ट्रस्ट के संचालक बाबा गुरु उप देश सिंह के द्वारा फीता काटकर नि शुल्क चिकित्सा अस्पाताल का शुभारंभ किया गया है
जिसमे समस्त देश वासियों के लिए इस हॉस्पिटल के माध्यम से नि शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जायेगी साथ ही मुफ़्त दवाएं व लंगर सेवा भी उपलब्ध कराई जायेगी। काशीपुर मे यह पहली संस्था है जो गरीब लोगो के इलाज के लिए
पहल कर रही है जिसमे इलाज से संबंधित डॉ प्रवीण कुमार रस्तोगी को जिम्मेदारी दी गई जो काशीपुर के पुराने सुलझे हुए डॉक्टर हैं वह उदासीन मन्दिर श्री चंद्र ट्रस्ट के चिकित्सालय मे लोगो को नि शुल्क चिकित्सा प्रदान करेंगे इस अबसर पर ट्रस्ट के सैकड़ो लोगो मौजूद रहे






