
Kashipur Chaiti Mela : काशीपुर मे लगने बाले एतिहासिक चैती मेले का भी हैं विशेष महत्त्व....
मोहम्मद शमी, उत्तराखंड
Kashipur Chaiti Mela : काशीपुर : काशीपुर मे लगने बाले एतिहासिक चैती मेले मे स्थित माँ बाल सुंदरी देवी मंदिर मे माता के दर्शन के लिए भक्त लंबी लाइन मे खड़े होकर प्रसाद चढ़ाने का इंतजार करते नजर आये l वही रविवार शाम छै बजे से हर बर्ष की भाँति इस बार भी मंदिर परिसर मे माता की चोकी का भी आयोजन किया है
Kashipur Chaiti Mela : जहाँ माता की चोकी को बहुत खूब सुरत तरीके से सजाया गया और गायक कलाकारों द्वारा माता के लिए भजनों का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया l इसके साथ ही मंदिर् मे चारो तरफ भक्तो की भीड़ नजर आई है l आपको बता दे चैत्र माह मे नव रात्रो के दोरान काशीपुर मे सदियों से एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता रहा है
Kashipur Chaiti Mela : इस दोरान मेले मे बने माँ बाल सुंदरी देवी के मन्दिर मे माता के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं जहाँ पर खाने पीने के साथ खेल खिलौनों और तरह तरह के झूलों, मौत का कुआ एवं सर्कस जैसे मनोरंजन के साधन मौजूद रहते हैं l
इसके अलाबा मन्दिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री द्वारा बताया गया है कि माता के दर्शन के लिए आये भक्तो को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ा है समिति के द्वारा माता के भक्तो की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है l और सोमवार की रात्रि को माँ बाल सुंदरी देवी अपने निवास स्थान पर चली जायेंगी l