
Kasganj Accident News : सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मी समेत 2 की मौत, 1 घायल
Kasganj Accident News : ट्रेक्टर और बाइक में देर रात हुई भिडंत, हादसे में बाइक सवार दो की मौत, एक घायल
कासगंज, उबैद अली
Kasganj Accident News : कासगंज जनपद के पटियाली अलीगंज मार्ग ग्राम मझोला के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक साथी गंभीर घायल हुआ। मृतकों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। पुलिस कर्मी कौशल जिला बदायूं के थाना हजरत पुर में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात था।
Kasganj Accident News : घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार की देर रात 37 वर्षीय कौशल पुत्र जितेंद्र निवासी थाना फरह जिला मथुरा, 49 वर्षीय वीरपाल पुत्र सियाराम निवासी ग्राम केलोथा थाना उसावां जिला बदायूं एवं इमरान पुत्र मुख्तयार निवासी कुंवर गांव थाना उसहैत जिला बदायूं एक बाइक पर सवार थे,
जैसे ही इनकी बाइक पटियाली क्षेत्र के ग्राम मझोला के निकट पहुंची, तभी एक ट्रेक्टर से भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में पुलिस कर्मी कौशल और वीरपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया।
UP Viral News : प्रत्याशी विनोद सोनकर की सट्टे बाजी का वीडियो हो रहा जमकर वॉयरल….आप भी देखें
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा। क्षेत्राधिकारी विजय राना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सभी के परिजनों को घटना की जानकारी दी।