
Karva Chauth Viral News: करवा चौथ पर लोको पायलट को नहीं मिली छुट्टी, तो पूजा की थाल लेकर कानपुर स्टेशन पहुंच गई पत्नी
Karva Chauth Viral News: कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम करवा चौथ का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी का दिल जीत लिया। माया देवी ने अपने लोको पायलट पति महेश चंद्र की ड्यूटी को धर्म मानते हुए स्टेशन पर ही चांद देखकर व्रत पूरा किया।
Karva Chauth Viral News: महेश को करवा चौथ पर छुट्टी नहीं मिली थी। माया ने ठाना कि वह पति की पूजा यहीं करेंगी। पूर्ण श्रृंगार और पूजा की थाली के साथ वह अपने छोटे बेटे के साथ कार चलाकर स्टेशन पहुंचीं। प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों यात्रियों की नजरों के बीच माया ने साइनबोर्ड के पास लोको पायलट के बक्से पर थाल सजाया। चांद दिखने पर उन्होंने पहले चांद को देखा, फिर पति को प्रणाम कर आरती उतारी और जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा।
Karva Chauth Viral News: यात्रियों ने इस भावुक दृश्य को ‘ड्यूटी और प्रेम का संगम’ बताया। माया ने कहा, “पति की पूजा और व्रत निभाना मेरा धर्म था। उनकी ड्यूटी थी, तो मैं स्टेशन आई।” उन्होंने बताया कि पति की बीमारी के कारण पहले छुट्टियां ली गई थीं, इसलिए इस बार छुट्टी नहीं मिली। यह नजारा देख सभी उनकी श्रद्धा और समर्पण की तारीफ कर रहे थे।