Karauli Rajasthan News
Karauli Rajasthan News : मूक बधिर बालिका की मौत मामले की जाँच तेज, आईजी राहुल प्रकाश ने गठित की एसआईटी
Karauli Rajasthan News : हिंडौन : खबर करौली के हिंडौन से है जहाँ एक घर के पास जली हुई हालत में मिली मूक बधिर बालिका की जयपुर में 12 दिन तक उपचार के बाद हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है |
IND-Pak Border : भारत-पाक सीमा पर पारा पहुंचा 50 डिग्री पार, आसमान से बरस रही है भीषण आग
Karauli Rajasthan News : मामले को लेकर करौली में विधायक अनीता जाटव औऱ जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रसाशन के अधिकारियो को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है |
वहीं आईजी राहुल प्रकाश भी हिंडौन पहुंचे उन्होंने मौका मुआयना कर पुलिस अधिकारियो की बैठक ली औऱ आवश्यक निर्देश दिए |आईजी ने मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जाँच दल एसआईटी का गठन किया है |
पुलिस मामले में सभी एंगल से जाँच कर रही है वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जारही है |आईजी ने मीडिया से कहा है की परिजनों से बात भी की है जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है अभी प्राथमिक स्तर पर जांच हुई है
CM Sai Today Program : आज रायपुर दौरे पर ही रहेंगे सीएम साय…..
Karauli Rajasthan News
सभी पहलुओ पर जांच की जारही है |बालिका से दुष्कर्म की बात पर आईजी ने कहा की ये संवेदनशील मामला है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा |बालिका के पर्चा बयान औऱ परिजनों की औऱ से दर्ज प्राथमिकी में दुष्कर्म की कोई बात सामने नहीं आयी है |
उन्होंने कहा मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे आवश्यकता है उसे पूछताछ की जारही है |जयपुर में उपचार के दौरान मूक बधिर बालिका से एक्सपर्ट के माध्यम से पूछताछ औऱ कई लोगों के फोटो दिखाकर तथ्य संग्रहण किया गया है |
पर्चा बयान में बालिका ने एक व्यक्ति की पहचान की है बालिका पेट्रोल छिड़कर जलाने की बात सामने आयी है |जयपुर में बालिका की उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिजन औऱ ग्रामीण काफ़ी आक्रोशित हो गए ग्रामीणों औऱ परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस से मांग की है |
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






